Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा:हथियार दिखाकर बदमाशों ने दिन-दहाड़े दुकान से लूटे बीस हजार। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, October 19, 2020

सहरसा:हथियार दिखाकर बदमाशों ने दिन-दहाड़े दुकान से लूटे बीस हजार।


सहरसा। ओपी क्षेत्र के नवटोलिया महारस गांव में दिन-दहाड़े बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने जेनरल स्टोर दुकान से हथियार के बल पर बीस हजार नगदी लूटने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर दुकानदार अनीता देवी पति पंकज सिंह ने बनमाईटहरी ओपी में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

दिए आवेदन में कहा है कि रविवार को दोपहर बाद मैं अपने दुकान पर थी कि उत्तर दिशा से एक उजले रंग की अपाची पर सवार दो अज्ञात हथियारबंद बदमाश दुकान पर आ धमके और हथियार का भय दिखाकर बीस हजार नकदी गल्ले से लूटकर फरार हो गये। अपराधी के बाइक का नंबर बीआर 19 एस 8619 देखा गया। जब तक हल्ला किया गया ग्रामीण संभल कर आते,तब तक बाइक पर सवार होकर दोनों अपराधी दक्षिण की दिशा निकल गए। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।