Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Assembly Election 2020: क्या बिहारीगंज सीट से हैट्रिक लगा पाएगी JDU? - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, September 22, 2020

Bihar Assembly Election 2020: क्या बिहारीगंज सीट से हैट्रिक लगा पाएगी JDU?

मधेपुरा. 2010 में नए परिसीमन से बना बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र (Bihariganj Assembly Seat) हमेशा से उपेक्षित रहा है. पहली बार इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े उम्मीदवारों ने कई वादे किए लेकिन सबसे महत्वपूर्ण और प्रमुख गन्ना और मक्का आधारित उद्योग लगाने का मुद्दा आज तक पूरा नहीं हुआ. 2015 के विधान सभा चुनाव में बिहारीगंज सीट पर जदयू का कब्जा हुआ. इस सीट पर निरंजन कुमार मेहता विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के रविंद्र को हराया था. निरंजन कुमार मेहता 78361 वोट मिले. वहीं, बीजेपी के रविंद्र को 49108 वोट मिले.

ये हैं मुद्दे

बिहारीगंज मधेपुरा जिले से करीब 41 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है.
यह मुख्य बाजारों में से एक है. 2010 में नए परिसीमन से बना बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र हमेशा से उपेक्षित रहा है. पहली बार इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े उम्मीदवारों ने कई वादे किए, लेकिन वादे धरातल पर दिखाई नहीं दिया. बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के बिहारीगंज, उदाकिशुनगंज, ग्वालपाड़ा, मुरलीगंज में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती है. यह इलाका मनी क्रॉप के लिए भी चर्चित था. पहले यहां चीनी की मिलें भी हुआ करती थीं जो बंद हो गईं. चीनी मिलों को दोबारा शुरू करने और नई चीनी मिलों को लगाने की बात तो दूर गन्ना किसानों के लिए एक भी योजना यहां शुरू नहीं की गई.

2015 में बिहारीगंज में कुल 45.00 प्रतिशत वोट पड़े. 2015 में जनता दल (यूनाइटेड) से निरंजन कुमार मेहता ने भारतीय जनता पार्टी के रवींद्र चरण यादव को 29253 वोटों के मार्जिन से हराया था.पिछले पांच बार के विधायक
2015: निरंजन कुमार मेहता, जदयू
2010: रेणु कुमार, जदयू
2005: जय नंदन प्रसाद यादव, आरजेडी
2000: जय नंदन प्रसाद यादव, आरजेडी
1995: नगेन्द्र प्रसाद यादव, जनता दल