रिपोर्ट/सनातन कुमार/बिहारीगंज. थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव में जबरन जमीन विवाद करते महिला देवकी देवी पति डोमन यादव को गांव के ही (1)अरुण यादव पेo नन्दलाल यादव(2) लाल यादव पेo छोटेलाल यादव (3) भूषण कुमार पेo लाल यादव (4) मैनू यादव पेo भुवनेश्वर यादव (05) अजय यादव पेo मैनू यादव (06) बंटी कुमार पेo अजय यादव(7)विक्कू कुमार पेo अजय यादव सुनील यादव पेo विष्णुदेव यादव आदि कई लोग मिल कर महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद पीड़िता देवकी देवी ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए आधे दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. जानकारी के अनुसार, कुमारपुर गांव में देवकी देवी के ही जमीन में बने घर को जबरन तोड़ने के विरोध किया तो महिला के साथ मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करेन का मामला सामने आया है हालांकि मामला जॉच का विषय है।
वहीं देवकी देवी ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है ।