Kosi Live-कोशी लाइव जरूरी खबरें/इस स्कीम के तहत घर में Toilet बनवाने के लिए मिलते है 12 हजार रुपए, जानें कैसे लें लाभ - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, September 22, 2020

जरूरी खबरें/इस स्कीम के तहत घर में Toilet बनवाने के लिए मिलते है 12 हजार रुपए, जानें कैसे लें लाभ

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने देश स्वच्छता को लेकर कई योजनाएं शुरु की है। वही ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए जगह-जगह शौचालयों का निर्माण (Toilet Contruction) कराया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर खुले में न जाना पड़े इसके लिए सरकार उन्हें घर में ही टॉयलेट बनवाने के लिए 12 हजार रुपए भी दे रही है। ये रकम उन्हें प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन (PM Swachh Bharat Mission) के तहत दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। लिस्ट में नाम आते ही आपके खाते में रुपए जमा हो जाएंगे।

शौचालय बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वच्छ भारत की वेबसाइट पर जाकर होगा। यहां एप्लीकेशन के स्वीकार होने पर लिस्ट में आपका नाम आ जाएगा। जिसके बाद आपके खाते में शौचालय निर्माण की राशि आ जाएगी। वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको अपने नजदीकी पंचायत के कार्यालय में जाना होगा। यहां से आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करके जमा कर सकते हैं।

जरूरी शर्तें
1.योजना का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा जिनके घर मे पहले से शौचालय न बना हो और न ही इससे पहले अनुदान प्राप्त किया हो।
2.गरीबी रेखा से नीचे के तबके के लोग ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
3.शौचालय निर्माण अनुदान के लिए आवेदन कर्ता के पास स्थाई निवास होना चाहिए।
4.आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। साथ ही पहचान के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी लगानी होगी।
5.योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास वोटर ID कार्ड और बीपीएल कार्ड होना अनिवार्य है।
6.योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास वोटर ID कार्ड भी होना अनिवार्य है।