Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा/ग्वालपाड़ा:नहर में डूबने से बच्चे की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, July 22, 2020

मधेपुरा/ग्वालपाड़ा:नहर में डूबने से बच्चे की मौत

प्रखंड के सरौनी कला पंचायत में खेलने के दौरान नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक अवधेश कुमार (10) ग्रामीण राधे ठाकुर का नाती बताया जाता है। घटना से परिजनों में मातम छाया हुआ है। घटना मंगलवार के दोपहर तकरीबन 2 बजे की है। पता चला कि मृतक गांव के हमउम्र बच्चों के साथ घर से थोड़ी दूर नहर पर खेल रहा था। उसी दौरान पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। नहर में पानी लबालब रहने से वह डूबने लगा। मौके पर मौजूद बच्चों के हल्ला करने पर ग्रामीण जमा हो गए।

आनन- फानन में बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी सांसें टूट चुकी थी। घटना से परिजनों में मातम छाया हुआ है। मृतक की नानी फुहिया देवी और नाना राधे ठाकुर घटना से बदहवाश नजर आ रहे हैं। मृतक का पैतृक घर आलमनगर थाना क्षेत्र के चंदसारा गांव में है। ग्रामीण निखिल कुमार झा ने बताया कि मृतक 4 भाई - बहनों में तीसरे नंबर पर था। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ रवीश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेकर आपदा मद से राहत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।