थाना क्षेत्र के सौरबाजार पतरघट मुख्य मार्ग पर शीतलपत्ती कांप के पास मंगलवार को दिन के दो बजे बाइक ओर बोलेरो की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसारा युवक जख्मी हो गया।
कांप ल्ष्मिमनीया टोला निवासी मदन यादव का 25 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बाइक से किसी काम को लेकर घर से निकला था। सामने से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे कुंदन कुमार की मौके पर मौत हो गयी।, वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक रवि कुमार जख्मी हो गया।
उसका इलाज सौरबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया है। मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग उन्हें ढांढ़स बंधा रहे थे। इधर, थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि बोलेरो और बाइक जब्त कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।