Kosi Live-कोशी लाइव बड़ी खबर/बिहार में कोरोना से पहले नेता की मौत, बीजेपी MLC ने पटना एम्स में तोड़ा दम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, July 21, 2020

बड़ी खबर/बिहार में कोरोना से पहले नेता की मौत, बीजेपी MLC ने पटना एम्स में तोड़ा दम

.बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार पहुंच गया है। कोरोना की जद में नेता तो आ रही रहे थे मंगलवार को पहली बार मौत भी हो गई। प्रदेश में पहली बार कोरोना संक्रमण की वजह से किसी विधान पार्षद (एमएलसी) की जान गई है। भाजपा के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह दरभंगा के स्थानीय प्राधिकार से निर्वाचित थे। हफ्तेभर पहले कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुनील सिंह को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को वे कोरोना की लड़ाई हार गए। 

विधान पार्षद  के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मु्ख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि सुनील कुमार सिंह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरुचि थी। अपने व्यक्तित्व की बदौलत उन्होंने समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया। उनका निधन राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधान पार्षद के पुत्र सुजीत कुमार से बात कर उन्हें सांत्वना दी। सुनील कुमार सिंह के निधन पर बिहार के राज्यपाल फागू सिंह चौहान और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी शोक जताया है। 

सियासी गलियारों तक पहुंचा कोरोना

बिहार में कोरोना का कहर तेजी से सियासी गलियारों में पांव फैलाने लगा है। सांसद, विधायक, मंत्री व नेता भी संक्रमण की जद में आ चुके हैं। राज्य सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल और रामकृपाल यादव के अलावा कई बड़े नेता कोरोना की जद में आ चुके हैं। नेताओं के साथ उनके स्वजन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल तो दो दिन पहले ही स्वस्थ होकर होम क्वारंटाइन हुए हैं। जबकि उनके स्वजनों का इलाज अभी चल रहा है।