CBSE Exam & Result 2020 News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीएसई की बची हुई परीक्षा को रद्द किया गया है। बता दें कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखा था कि हम सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं को रद्द करेंगे। वहीं बची हुई परीक्षाओं के रद्द होने के बाद शेष पेपरों के लिए इंटर्नल एसेसमेंट या प्री-बोर्ड के आधार पर अंक दिये जाने के निर्णय लिया गया है। 15 जुलाई 2020 तक सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किये जा सकते हैं।
वहीं सीबीएसई 12वीं के छात्रों के लिए एक विकल्प रखा गया है। 12वीं के वैसे छात्र जिनकी परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होनी थीं, उन्हें स्थिति सुधर जाने के बाद परीक्षा में शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा। 12वीं के जो छात्र इंटरनल असेस्मेंट के मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे, वे बाद में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होकर अपना मार्क्स सुधार सकते हैं।