Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/इस तारीख तक बिहार में वज्रपात का खतरा,मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचिए, प्रदेश के ऊपर बन रही आकाशीय बिजली - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, June 26, 2020

BIHAR/इस तारीख तक बिहार में वज्रपात का खतरा,मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचिए, प्रदेश के ऊपर बन रही आकाशीय बिजली


बिहार में गुरुवार को हुई भारी बारिश और वज्रपात से 98 लोगों की मौत हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए फिर से अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगलने 72 घंटे तक सूबे के कई हिस्से में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 28 जून तक उत्तरी बिहार के अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली और वज्रपात की आशंका है. नेपाल से सटे इलाके, उत्तर एवं मध्य बिहार में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. पूर्वा चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर,सीतामढ़ी दरभंगा, समस्तीपुर सारण मधुबनी, सुपौल अररिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज और कटिहार जिले में सबसे ज्यादा प्रभाव दिखेगा.

इन इलाकों को रेड जोन में रखा गया है. गुरुवार को भी इन इलाकों में बारिश हुई है.

मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही अगर आप खुले में हैं और बारिश के साथ बिजली कड़कती है तो सावधान हो जाना चाहिए.

इसके साथ ही जानकारों का कहना है कि ऐसी स्थिति में मोबाइल को तत्काल बंद कर लेना चाहिए. जब तक आकाश साफ नहीं हो मोबाइल को ऑन नहीं करना चाहिए.