न्यूज डेस्क: कोरोना संकट के इस दौर में लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही हैं। लेकिन तेल की बढ़ती कीमतों के कारण बिहार में लोगों को डबल मार झेलना पड़ सकता हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिहार में बस किराया 30 प्रतिशत बढ़ सकता हैं। इसकी तैयारी चल रही हैं।
आपको बता दें की लॉकडाउन के बाद डीजल की कीमतों में करीब 10 रुपए की वृद्धि हुई है। इस कारण बस परिचालन महंगा पड़ रहा है। इसी को देखते हुए संभावना है कि बस संचालक 25 से 30 प्रतिशत तक किराया बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। इससे लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ सकता हैं।
बिहार में बस का वर्तमान किराया। इसमें 25 से 30 फीसदी की वृद्धि हो सकती हैं।
किराया एसी नॉन एसी
पटना सिलीगुड़ी 600 550
पटना रांची 350 300
पटना टाटा 650 600
पटना पूर्णिया 350 300
पटना बेतिया 300 260
पटना मोतिहारी 240 200
पटना मुज़फ़्फ़रपुर 140 110
पटना सीतामढ़ी 220 190
पटना दरभंगा 180 150
पटना मधुबनी 240 200
पटना सिलीगुड़ी 600 550
पटना रांची 350 300
पटना टाटा 650 600
पटना पूर्णिया 350 300
पटना बेतिया 300 260
पटना मोतिहारी 240 200
पटना मुज़फ़्फ़रपुर 140 110
पटना सीतामढ़ी 220 190
पटना दरभंगा 180 150
पटना मधुबनी 240 200