सहरसा, नगर संवाददाता
बदमाशों ने गुरुवार की देर रात पतरघट ओपी क्षेत्र के कहरा धबौली मुख्य मार्ग स्थित सुनसान जिलेबिया मोड़ समीप एक बाइक सवार से मोबाइल सहित 46 हजार नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया ।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कहरा की ओर भाग निकले। घटना के संबंध में धबौली पूर्वी पंचायत के केशवपुर वार्ड संख्या 11 निवासी ललन यादव के पुत्र रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह द्विरागमन का समान खरीदने अपनी बाइक से मधेपुरा जा रहा था।इसी दौरान बीच रास्ते में कहरा धबौली के बीच दो बदमाशों ने पीछे से ओवरटेक किया और 46 हजार नगदी सहित मोबाइल लूट कर भाग गया। पीड़ित की सूचना पर पतरघट पुलिस मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है।