बिहार के इन जिलों में 107 मौत
गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, भागलपुर, मोतिहारी, दरभंगा, बांका, जहानाबाद, शिवहर, समस्तीपुर समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 103 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इनमें गोपालगंज में 14, पूर्णिया में 9, औरंगाबाद में 8, मधुबनी में 8, सीवान में 8, नवादा में 8, भागलपुर में 6, बांका में 5, पूर्वी चंपारण में 5, दरभंगा में 5, बांका में 5, खगड़िया में 3, समस्तीपुर में 2, सुपौल में 2, कैमूर में 2, पश्चिम चंपारण में 2, किशनगंज में 2, जहानाबाद में 2, जमुई में 2, बक्सर में 2, सीतामढ़ी में 2, शिवहर में 1, सारण में 1, मधेपुरा में 1, सहरसा में 1 और अररिया में 1 और व्यक्ति की मौत हुई है.
सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी ये संख्या 83 है. गुरुवार को इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री ने इस पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर बिजली गिरने से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें और खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार और यूपी में बरपे इस आसमानी कहर में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही उन्होंने सरकारों से राहत कार्य तत्पतरता से करने की बात कही है.
बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं
इन नेताओं ने भी जताया शोक
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, बिहार में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूं. भगवान उनके प्रियजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें.
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात के कारण हुई आज 83 लोगों की असामयिक मौत से मर्माहत हूं. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान सबों की आत्मा को शांति प्रदान करे. सरकार से अपील है कि पीड़ित परिवारों व आश्रितों तक उपयुक्त अनुग्रह राशि यथाशीघ्र पहुंचाएं.
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से कई लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है और कई ज़िलों में कई साथियों के झुलसने की दुखद खबर भी मिली है. यह खबर बेहद दुखद है.मैं सभी के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं व घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.