मधेपुरा । गुरुवार को जिले में जहां छह कोरोना पॉजीटिव मरीज निकला वहीं 10 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हुए। इलाज बाद सभी गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिए गए। वहीं कोरोना पॉजीटिव निकले सभी छह मरीज उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के है। इनमे से उदाकिशुनगंज सदर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के हैं। वही तीन मरीज मंजोरा पंचायत के अलग अलग वार्ड के है। इसके अलावा एक बराही पंचायत के वार्ड 10 के है और एक परिहारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के है। इधर इलाज बाद कोरोना मुक्त होने वाले में तीन शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के तीन ग्वालपाड़ा, एक सदर प्रखंड के मठाही, एक घैलाढ़, एक मधेपुरा के जयपाल पट्टी के एवं एक चौसा के मरीज शामिल हैं। सभी मरीज का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। दोबारा कराई गई सैंपल की जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गुरुवार को सभी मरीज को मेडिकल कॉलेज स डिस्चार्ज कर दिया गया।
18 बचे अब एक्टिव मरीज
जिले में अब तक कुल 178 कोरोना पॉजीटिव मरीज निकल चुके हैं। इसमें से अब तक 160 मरीज इलाज बाद कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इस तरह अभी जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या मात्र 18 बची हुई है। गुरूवार को जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज से और 10 कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
अभी मेडिकल कॉलेज में 18 कोरोना पॉजीटिव मरीज इलाजरत है। डॉ. प्रियरंजन भास्कर
सीसीएमओ,जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा