टेंपू और बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल
सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर सहरसा सड़क मार्ग पर महखड़ ढाला के पास गुरुवार की शाम मोटरसाइकिल ऑटो की सीधी टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में चलने के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। इधर मौका देख ऑटो चालक घटना स्थल से ऑटो लेकर फरार हो गया है। घायल की पहचान मधेपुरा जिला के जीवछपुर निवासी मुकेश शर्मा के रूप में हुई है। जो अपने मामा बगरोली स्थित चंदकिशोर शर्मा के यहां एक कार्यक्रम में आया हुआ था। जहां से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सहरसा की ओर से आ रही एक ओवर लोड टेंपू ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि घायल के मामा चंदकिशोर शर्मा से मामले की छानबीन कर फरार ऑटो की पहचान की जा रही है।दो बाइक की टक्कर में तीन जख्मी
सहरसा। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव के समीप बख्तियारपुर सहरसा मुख्य मार्ग पर बुधवार देर शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी का इलाज अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में कराने के बाद दो व्यक्ति को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम एफसीआई गोदाम सलखुआ में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत सरवन कुमार सिंह एवं मिथिलेश कुमार सिंह काम करने के बाद सहरसा कायस्थ टोला स्थित अपने आवास जा रहे थे। सिमरी बख्तियारपुर सहरसा मुख्य मार्ग पर रायपुरा के समीप सहरसा की ओर से सिमरी बख्तियारपुर आ रहे हुसैनचक निवासी मोहम्मद गुलफान के बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें डाटा ऑपरेटर सरवन कुमार सिंह एवं मिथिलेश कुमार सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए। जबकि मोहम्मद गुलफान भी घायल हुआ है। तीनों घायलों को पुलिस गश्ती बल के द्वारा इलाज हेतु अस्पताल लाया गया। जहां दो की हालत चिताजनक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। दोनों बाइक को बख्तियारपुर पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है। बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। आवेदन देने पर केस दर्ज की जाएगी।