सहरसा। गुरूवार की सुबह से ही लगातार हुई बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज झमाझम बारिश ने शहरवासियों की मुसीबत बढ़ा दी है। सुबह से दिन के तीन बजे तक हुई बारिश ने शहर के मुख्य सड़कों पर जलजमाव लग गया। जिससे आवाजाही में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। शहर में बारिश के कारण मुख्य मार्गो में जलजमाव लग गया। शहर के शंकर चौक, डीबी रोड, बंगाली बाजार, गांधी पथ, दहलान चौक, पूरब बाजार, बस स्टैंड रोड, हटियागाछी, कोसी चौक, शिवपुरी, रिफ्यूजी कॉलोनी चौक, बनगांव रोड सहित अन्य कई मुख्य सड़कों पर जल जमाव लगने लोगों की परेशानी बढ़ गयी। विशेषकर पैदल चलने वाले राहगीरों में शामिल महिलाएं व बच्चों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। शहर की अधिकांश सड़क जर्जर हालत में पहले से ही है। इधर बारिश में सड़क पर बने गढ्डों ने तालाब का रूप ले लिया है। इसी गड्ढे में ठोकर खाकर लोगों का गिरना भी जारी है। वहीं दो पहिया वाहन भी ठोकर खाकर दुर्घटना के शिकार भी हुए। सबसे ज्यादा मुश्किलें लोगों केा बस स्टैंड में उठानी पडी। जहां बारिश से पूरा बस स्टैंड परिसर कीचड़ में तब्दील हो गया और लोगों को कीचड़ में ही बस पकड़ना मजबूरी बन गयी।
-------------------
व्यवसाय रहा प्रभावित
सुबह से ही हो रही बारिश से व्यवसाय प्रभावित रहा। शहर के कपड़ा व अन्य व्यवसायियों ने कहा कि एक तो लोग कोरोना से कम निकल रहे हैं और बारिश ने रही सही कसर पूरी कर दी है। दिन के तीन बजे तक कई दुकानेां में बोहनी तक नहीं हुई। बारिश में ग्राहक कहां से आएंगे। दिन में तीन बजे के बाद थोड़ा मौसम साफ हुआ अैार बारिश के कारण सहरसा शहर में एक दिन में लाखों का व्यवसाय प्रभावित हो गया।