Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।जिले में ठनका से एक व्यक्ति की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, June 25, 2020

मधेपुरा।जिले में ठनका से एक व्यक्ति की मौत


मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र में गुरुवार को मवेशी चराने के दौरान अठनका गिरने से एक पशुपालक की मौत हो गई। मृतक पशुपालक नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की टोला का रहने वाला है। घटना गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे फुलौत ओपी क्षेत्र के चिरौरी पंचायत अंतर्गत अजगैवा बहियार में हुई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की टोला निवासी अजय यादव की लगभग ढाई बीघा उपजाऊ जमीन फुलौत ओपी क्षेत्र के चिरौरी पंचायत अंतर्गत अजगैवा बहियार में है। वह अपने परिजनो के साथ अजगैवा बहियार में ही रहकर खेती बारी करते था।