Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।बाइक चोर गिरोह का सदस्य ने किया खुलासा, तिवारी चौक स्थित मो. फिरोज के गैरैज में बेचते हैं चोरी की बाइक। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, May 27, 2020

सहरसा।बाइक चोर गिरोह का सदस्य ने किया खुलासा, तिवारी चौक स्थित मो. फिरोज के गैरैज में बेचते हैं चोरी की बाइक।



सहरसा। लगातार बाइक चोरी की हो रही घटना के बीच सदर थाना पुलिस को सफलता मिली है। बाइक चोर गैंग का जहां खुलासा हुआ है वहीं चोरी की बाइक के साथ गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि हटियागाछी कब्रिस्तान रोड में चेकिग के दौरान सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा बखरी निवासी नवीन कुमार उर्फ सुधांशु को पकड़ा गया। जबकि तिवारी टोला का रिषु कुमार एवं कौशल राय भाग निकला। उन्होंने बताया कि पकड़ाये युवक के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई है। पूछताछ में पकड़ाये युवक ने बताया कि उक्त दोनों के अलावा बिहरा थाना क्षेत्र के भरना निवासी छोटू झा उर्फ अभिषेक एवं हटियागाछी के पटेल नगर निवासी मनीष कुमार का नाम बताया। बताया कि सभी लोग बाइक की चोरी कर तिवारी चौक स्थित मो. फिरोज के गैरैज में बेचते हैं। जिसमें रुपये मिलने पर आपस में बांट लेते हैं। उसने कई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता बताई। वहीं कुछ माह पूर्व शहर के मारुफगंज से हुई बाइक चोरी की सीसीटीवी फुटेज में भी उसके चेहरा मिला है।