Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।डाटा इंट्री ऑपरेटर से किया डीएसएलआर ने दु‌र्व्यवहार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, May 27, 2020

सहरसा।डाटा इंट्री ऑपरेटर से किया डीएसएलआर ने दु‌र्व्यवहार


सहरसा। जिला आपदा प्रबंधन शाखा में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर के साथ डीसीएलआर सह आपदा प्रबंधन प्रभारी राजेन्द्र दास ने मंगलवार को दु‌र्व्यवहार किया।

इसपर समाहरणालय के ऑपरेटर समेत सभी कर्मी आक्रोशित हो गए। कुछ देर तक समाहरणालय का काम- काज ठप रहा है। कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी कौशल कुमार से मिलकर की। इनलोगों ने बताया कि कार्यालय में प्रवेश करते ही डीसीएलआर से डाटा इंट्री ऑपरेटर दीपक कुमार की कुर्सी में लात मारते हुए भला-बुरा कहने लगे। ऑपरेटर द्वारा इसकी शिकायत समाहरणालय के कर्मचारी नेताओं से की। इनलोगों ने जब इसकी सूचना जिलाधिकारी को दिया, तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने डीसीएलआर से स्पष्ट लहजे में कहा कि किसी की इज्जत से खिलवाड़ करने का किसी को भी अधिकार नहीं है। कहा कोई कर्मी लगती करते हैं, कार्य के प्रति लापरवाह हैं, तो उनसे विधिवत स्पष्टीकरण पूछा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। डीएम के रूख को देखकर डीसीएलआर से अपनी गलती महसूस किया। डीएम ने कर्मचारियों व डाटा इंट्री ऑपरेटरों को भी समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। वार्ता में कर्मचारी नेता प्रभात कुमार सिंह, कुंदन सिन्हा समेत कई कर्मी और डाटा इंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।