सहरसा। सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पश्चिमी पंचायत स्थित समदा गांव के डीएल कांलेज बैजनाथपुर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को समदा को तीन किलो मीटर तक बांस बल्ला से सील कर दिया गया है।
सीओ श्रीनिवास ने बताया कि बाहर से आए प्रवासी मजदूर को डीएल कॉलेज बैजनाथपुर क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। जांच उपरांत पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को समदा-धमसैना मार्ग स्टेट बोरिग के समीप पश्चिमी भाग समदा मेन रोड धमसैना जाने वाली सड़क उत्तर पूरब भाग और दक्षिणी भाग को बांस बल्ला से सील कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। मौके पर एएसआई अखिलेश पासवान, नौशाद अली, सरयू राम, स्थानीय मुखिया विंदेश्वरी मेहता, नरेश निराला समेत अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
