सहरसा। स्थानीय थाना में शनिवार की रात उस वक्त बवाल खड़ा हो गया जब हत्या के नामजद आरोपी को छुड़ाने के लिए खजुराहा पंचायत की मुखिया चंडिका देवी के साथ सैंकड़ों की संख्या में आये समर्थक ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। घंटों चले हंगामे के बाद थानाध्यक्ष द्वारा पीआर भराकर आरोपी को छोड़ दिया गया। जिसके बाद हंगामा कर रहे ग्रामीण शांत होकर वापस चले गए।
शनिवार की रात एक हत्या मामले में नामजद आरोपियों में खजुराहा पंचायत के मुखिया पति अरुण मंडल को पुलिस द्वारा उसके घर से गिरफ्तार कर थाना ले आया गया। गिरफ्तारी की खबर जैसे ही गांव वालों को लगी आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण थाने पर पहुंचे व जमकर हंगामा कर छोड़ने की मांग करने लगे। हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि हत्या मामले में साजिश के तहत झूठा आरोप लगा मुखिया पति अरुण मंडल को फंसाया गया। मालूम हो कि खजुराहा पंचायत अंतर्गत कनौआ गांव निवासी सिकन्दर मंडल का बीते बुधवार की रात सुप्तावस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में मृतक के स्वजनों द्वारा 17 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि अरुण मंडल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। जिसे पीआर बाउंड भराकर छोड़ दिया गया।
