ईद के शुभ अवसर पर छात्र राजद के प्रदेश कमिटी के द्वारा पुनः तीसरी वार ईसा असलम को छात्र राजद का विश्वविद्यालय अध्यक्ष बनाया गया छात्र राजद में खुशी की लहर
मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व विश्वविद्यालय प्रभारी नीतीश यदुवंशी ने कहा छात्र राजद के प्रदेश कमिटी का हम स्वागत करते हैं, प्रदेश कमिटी के द्वारा पुनःतीसरी वार ईसा असलम को छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष भुपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में बनाया गया, छात्र राजद में खुशी की लहर है।
ऐक ईमानदार, मेहनती एवं क्रांतिकारी कार्यकर्ता ईसा असलम जी के मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगा, विश्वविद्यालयों में भी छात्र राजद अच्छा प्रदर्शन करेगा साथ ही आगामी छात्र संघ चुनाव ओर विधानसभा चुनाव में भी काफी मदद मिलेगा ।
बता दें छात्र राजद के संरक्षक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव है ओर प्रदेश अध्यक्ष अकाश यादव है।
लाक डाउन में तेज प्रताप यादव विडीयो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ईसा असलम से विस्तृत बातें की ओर ईद की शुभकामनाएं के साथ विश्वविद्यालय अध्यक्ष की धोषणा भी की।
मधेपुरा छात्र राजद में खुशी की लहर सभी छात्र नेता ने विश्वविद्यालय अध्यक्ष ईसा असलम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
ईस अवसर पर जापानी यादव, माधव कुमार, बसंत यादव, अभिलाषा यदुवंशी, रोशन कुमार, राजा कुमार, अभिषेक कुमार, लक्ष्मण कुमार, आशीष आदर्श, पूर्व नगर अध्यक्ष ओमशीव यादव , विवेक कुमार ।
