विश्व के अधिकांश देश कोविड 19 के संक्रमण से त्राहिमाम कर रहा है भारत मे भी इसके संक्रमितों की संख्या में दिन प्रतिदिन इज़ाफ़ा हो रहा है सरकार भी इस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रहे हैं इस बढ़ते संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए फेज़ 4 के तहत आगामी 30 मई तक सम्पूर्ण हिंदुस्तान को पूर्णतः लॉकडॉउन कर दिया है लेकिन ठीक इसके विपरीत त्रिवेणीगंज में इस बढ़ते संक्रमण को बढ़ावा देने में जुटे हैं प्रतिबंधित दुकानदार।प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाज़ार क्षेत्र अंतर्गत में तीन कोरेनटाइन सेंटर बने हुए हैं जिसमें दो कोरेनटाइन क्रमशः अनूपलाल यादव महाविद्यालय औऱ आरकेबीए प्लस टू उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज से एक-एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है पीड़ित का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में कहीं चल रहा है नियमानुसार जिस कोरेनटाइन सेंटर या जहाँ से कोरोना पीड़ित की पुष्टि होती है उसके इर्द गिर्द तीन किलोमीटर को पूर्णतः सील कर दिया है लेकिन ठीक इसके विपरीत उक्त दोनों कोरेनटाइन सेंटर के दायरे में त्रिवेणीगंज मुख्य बाज़ार पूर्णतः आ जाता है फ़िर भी यहाँ जिस दुकानदारों को प्रतिबंधित किया गया है वैसे दुकानदार खुलेआम बाजार में दुकानों को खोलकर वगैर किसी नियमों के प्रशासन के नाक के नीचे ग्राहकों से बेच रहा है इन्हें बढ़ते संक्रमण का कोई खतरा नहीं है।इन्हें जरा भी प्रवाह नहीं है कि इनकी यह लापरवाही नासूर बन सकती है।
प्रवासी मजदूर खुलेआम करते हैं खरीददारी:--
लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों को दिन प्रतिदिन लाया जा रहा है कुछ प्रवासी मजदूर ऐसे भी हैं जो सरकार की सुविधा से नहीं अपनी निजी सुविधा पैदल,ट्रक या अन्य किसी तरह से यहाँ पहुँच रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये प्रवासी मजदूर अपनी वाहनों से उतरकर अपने साथ के थैले को कहीं रखकर कपड़ा व अन्य सामानों की खुलेआम खरीददारी करते नज़र आते हैं दुकानदार भी बिना किसी डर भय के इन्हें कपड़े या अन्य सामान देने में कोताही नहीं बरतते हैं.
रेड जोन होने के बाबजूद भी लॉकडाउन का नहीं हो रहा है सख्ती से पालन:--
सुपौल जिलाधिकारी के आदेशानुसार गृह मंत्रालय के नियमों के मुताबिक जिला मुख्यालय को छोड़कर सभी प्रखंडों को रेड जोन घोषित किया गया है यहाँ दुकानें खोलना पूर्णतः प्रतिबंधित है ठीक इसके विपरीत त्रिवेणीगंज में प्रतिबंधित दुकानदार खुलेआम लॉकडाउन औऱ सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं इनके इन हरकतों से आमलोगों के बीच संक्रमण के खतरा का भय बना हुआ है जबकि कोरोना मरीज मिलने से करीब सम्पूर्ण त्रिवेणीगंज बाजार कंटेन्मेंट जोन के अधीन है इस मामले में जब त्रिवेणीगंज एसडीओ विनय कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि
