Kosi Live-कोशी लाइव बेगूसराय:फोन पर हुए प्यार में प्रेमिका से मिलने चंपारण से बेगूसराय आया प्रेमी, अब बहा रहा आंसू - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 26, 2020

बेगूसराय:फोन पर हुए प्यार में प्रेमिका से मिलने चंपारण से बेगूसराय आया प्रेमी, अब बहा रहा आंसू

बेगूसराय। कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है और प्यार के बाद जगी शारीरिक भूख ना दूरी देखती है, ना ही समय। ऐसा ही एक मामला बेगूसराय से सामने आया है। मिस कॉल से हुए प्यार में पड़कर एक युवक सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी प्रेमिका से मिलने बेगूसराय चला आया लेकिन यहां आना उसे महंगा पड़ गया। दोनों को आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसके बाद प्रेमी पुलिस हिरासत में आंसू बहा रहा है और प्रेमिका मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल पहुंच गई। 

घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र की है। प्रेमी पश्चिम चंपारण जिले  के लौरिया थाना क्षेत्र का निवासी मोहम्मद फिरोज है, जबकि प्रेमिका चेरिया बरियारपुर की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि फिरोज की  मिस कॉल के चक्कर में उस युवती से बात हो गई जिसके बाद दोनों में बराबर बातें होने  लगीं तथा बात बढ़ते-बढ़ते वह प्यार तक पहुंच गया। इस दौरान लगातार हो रही बात ने दोनों को मिलने के लिए प्रेरित कर दिया और युवक किसी तरह लड़की के गांव पहुंच गया। 

लड़के ने गांव पहुंचने के बाद सोमवार देर शाम लड़की को फोन किया तो लड़की किसी बहाने घर से निकलकर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पहुंच गई। वहां दोनों प्रेमालाप में मग्न ही थे कि दोनों पर कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ गई  जिसके बाद जुटे ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर शाम ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस को सौंपा गया है। युवक को हिरासत में लेकर लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने युवक के साथ मारपीट की इसलिए उसका भी इलाज कराया गया है।