सुपौल। जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 53 मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को समाचार प्रेषण तक जिले के कोरोना संक्रमण के कुल 08 नए मामले सामने आए हैं। इसमें छातापुर से 01, पिपरा से 01, त्रिवेणीगंज से 02 तथा राघोपुर से 04 मामले आए हैं।
सुपौल। मंगलवार को कुल 08 मरीजों का फॉलोअप टेस्ट निगेटिव आने पर उन्हें जिला कोविड सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक कुल 13 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। अब तक जिले में 1070 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिग की गई है। जिसमें 15 सैंपल का रिपोर्ट आना बांकी है। वर्तमान में जिले में कोरोना के कुल 40 एक्टिव मामले हैं। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना के निदेश के आलोक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित प्रखंड क्वारंटाइन कैंपों में आवासित कुल 35222 प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को डिग्निटी किट उपलब्ध करवाया जा चुका हैं। वर्तमान में सुपौल में 3296, किशनपुर में 3577, सरायगढ़-भपटियाही में 2348, पिपरा में 2533, त्रिवेणीगंज में 4000, छातापुर में 3802, राघोपुर में 2736, प्रतापगंज में 1496, बसंतपुर में 6021, मरौना में 3900 तथा निर्मली में 1513 प्रवासी मजदूर व अन्य लोग प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैंप में आवासित हैं। वर्तमान में जिले के सभी 11 प्रखंडों में कुल 353 प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैंप बनाए गए हैं। जहां अन्य राज्यों व जिले से आए 33777 प्रवासियों को क्वारंटाइन में रखा गया है। वहीं 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर चुके 11999 लोगों को उनके घर भेज दिया गया है।