बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को जारी मैट्रिक परीक्षा 2020 के रिजल्ट में इस बार दो बच्चों ने स्टेट टॉप-10 में जगह बनाकर जिले व स्कूल का नाम राज्य स्तर पर रौशन किया। वीरपुर प्रखंड के सहायता प्राप्त जगदर स्वास्थ वर्द्धक प्रस्वकृत हरिजन हाईस्कूल के छात्र शशि कुमार ने 474 अंक हासिल कर सूबे में तीन छात्रों के साथ संयुक्त रूप से सातवां स्थान प्राप्त किया है। वह स्व. अमरजीत महतो का पुत्र है। उसकी मां शर्मिला कुमारी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-59 की सेविका है। जबकि छौड़ाही प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पनसल्ला के छात्र नवनीत आनंद ने 472 अंक लाकर पांच छात्र-छात्राओं के साथ संयुक्त रूप से 9वां स्थान हासिल किया है। उनके पिता नरेन्द्र कुमार शर्मा उसी स्कूल में शिक्षक तो मां सरिता देवी गृहिणी है।
रिजल्ट घोषित होने के बाद जैसे ही स्टेट टॉप-10 में आने की खबर मिली कि उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। मैट्रिक परीक्षा में जिले से दो छात्रों के स्टेट टॉप-10 में आने पर डीईओ देवेन्द्र झा, डीपीओ स्थापना रवि कुमार सिंह, डीपीओ माध्यमिक राजकमल, पीओ तनवीर आलम, सेंटजोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर, विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मैट्रिक परीक्षा में वीरपुर प्रखंड के सहायता प्राप्त जगदर स्वास्थ वर्द्धक प्रस्वकृत हरिजन हाईस्कूल के छात्र शशि कुमार राज्य स्तर पर सातवां स्थान हासिल किया है। उसकी मांग आंगनबाड़ी सेविका है। वह आईआईटी इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। सफलता का श्रेय वह अपनी मां व गुरु को दिया है। दो भाईयों में वह छोटा है। मनोरंजन के लिए वाकिंग व खेलना पसंद है। सेल्फ स्टडी के साथ एनसीईआरटी की पुस्तकों को प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करने की सलाह दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी पसंददीदा नेता मानने वाले शशि को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से ऑनलाइन जांच में संस्कृत के श्लोक व जीव विज्ञान से कई सवाल पूछे गये थे जिसका जवाब सही तरीके दिया।
नवनीत का आईपीएस बनने का सपना
मैट्रिक परीक्षा में छौड़ाही प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल के छात्र नवनीत आनंद सूबे में नौवां स्थान लाकर परिवार का नाम रौशन किया है। वह आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है। पनसल्ला गांव निवासी पिता नरेन्द्र कुमार शर्मा शिक्षक तो मां सरिता देवी गृहिणी है। दो भाईयों में सबसे बड़ा नवनीत सेल्फ स्टडी के साथ एनसीईआरटी की पुस्तकों को अधिक कारगर बताया। अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा फंडामेंटल कोचिंग संस्थान के निदेशक कृष्ण मोहन कुमार के बेहतर मार्गदर्शन को बताया। मनोरंजन के लिए क्रिकेट खेलना तो पीएम नरेन्द्र मोदी को आदर्श नेता मानते हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन का जमाना है। इसलिए मोबाइल व इंटरनेट का प्रयोग अच्छी जानकारी के लिए करना बेहतर है।
मैट्रिक परीक्षा में विशाल राज ने 464 अंक लाकर परिवार व स्कूल का नाम रौशन किया है। वह वीरपुर प्रखंड के सहायता प्राप्त जगदर स्वास्थ वर्द्धक प्रस्वकृत हरिजन हाईस्कूल का छात्र है। सभी पांचों विषयों में 92-96 प्रतिशत अंक लाकर अपनी मेधा का परिचय का दिया है। पिता चंद्रशेखर मालाकर मुंगेरीगंज में ज्वेलरी दुकान में प्राइवेट स्कूल में नौकरी करते हैं तो मां सरिता देवी गृहिणी है। तीन भाई व एक बहन में वह सबसे छोटा है। वह आगे की पढ़ाई कर आईएस बन देश सेवा करना चाहता है। अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा परमहंस कोचिंग संस्थान की प्राचार्या राखी कुमारी, विजय कुमार राय, विनय कुमार राय के अच्छे मार्गदर्शन को दिया है। पीएम मोदी को आदर्श मानने वाले विशाल खाना में शाकाहारी तो खेल में क्रिकेट खेलना पसंद है।