कोशी लाइव न्यूज@पटना
नई दिल्ली के साहित्य संगम संस्थान से श्रेष्ठ रचनाकार सम्मानित मनकेश्वर महाराज "भट्ट" ने इस लॉकडाउन के समय कोरोना वॉरियर्स को शुक्रिया कहने को जन - जागरूकता फैलाने के लिए डिजिटल माध्यम द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान की शुरूआत की है।जिसमें मधेपुरा जिला , बिहार कई परिवारों के बच्चों ने भाग ले अपनी रचनात्मकता ,कलात्मकता ,विचारात्मक प्रस्तुति प्रदान करते हुए कोरोना वॉरियर्स को शुक्रिया कहा।लेखक "भट्ट जी" ने बताया कि इस अभियान की शुरूआत बच्चों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाते हुए कोरोना वायरस से डर को दूर करने और सर्तकता अपनाने के लिए हुआ है, वही उन्होंने ये भी कहा है कि इससे अभिभावक को ज्ञात होगा कि उनके बच्चें प्रतिभावान हैं।इस पहल में सबों ने एक से बढ़कर एक चित्रांकन प्रस्तुत किये जिनमें आशीष आनंद , ऋतिक आनंद , निशा कुमारी , कृतिका कुमारी , कृष्ण कुमार , प्रिया कुमारी ,बिरू कुमार , कोमल कुमारी ,साक्षी कुमारी , निशा कुमारी और प्रिया कुमारी सहित कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा को लेखक के पास भेजे।इसमें भाग लिए प्रतिभागियों में श्रेष्ठ तीन चित्रांकनकर्ताओं - 1.प्रिया कुमारी (भारत के मानचित्र पर जॉन का चित्रांकन )2.कृतिका कुमारी (पेड़ पर कोरोना वारियर्स का चित्रांकन)3.आशीष आनंद (भारत के मानचित्र पर लॉकडाउन का चित्रांकन)को लेखक के द्वारा लॉकडाउन समाप्त होने के उपरांत सम्मनित किया जाना है।बता दें कि लेखक निजी शिक्षक हैं , और उनकी कविताएं , कहानियाँ , लेख , आलेख निरंतर देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों में भी प्रकाशित होते रहते हैं साथ ही उनकी कई साझा पुस्तक संग्रह भी छप चुकी है।इस अभियान में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना कि गई ।