Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।पति ने पत्नी को जिदा जलाकर मार डाला - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, May 27, 2020

सहरसा।पति ने पत्नी को जिदा जलाकर मार डाला


सहरसा। शाहपुर पंचायत के शर्मा टोला में सोमवार की रात पति ने पत्नी को जिदा जलाकर मार डाला। स्थानीय लोगों की तत्परता से आरोपी पति लक्ष्मण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार शाहपुर निवासी लक्ष्मण शर्मा ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। लगभग तीन साल से किसी न किसी बात को लेकर पत्नी के साथ झगड़ा होता रहता था। सोमवार की रात भी गाली-गलौज व मारपीट के बाद घरेलू सामान ऐस्बेसटस आदि को तोड़फोड़ करने के बाद अहले सुबह किरासन तेल छिड़ककर 65 वर्षीय प्रमिला देवी के शरीर में आग लगा दी। आग लगने के बाद महिला जान बचाने की नियत से घर से बाहर निकली और कुछ कदम बाहर निकलकर गिर गई। आग की लपट एवं महिला के चीखने चिल्लाने पर पड़ोसी जमा हुए। लोगों ने हल्ला मचाया तो मुखिया गीता देवी के पति लोजद जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया ग्रामीणों के साथ पहुंचकर तड़पती महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया एवं उसके पति को पुलिस के आने तक ग्रामीणों ने घर में कैद रखा। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लक्ष्मण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। नवहट्टा पीएससी में प्रारंभिक इलाज के बाद महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसने पहुंचते ही दम तोड़ दिया। पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि लक्ष्मण शर्मा की बुरी नजर अपनी पुत्रवधू पर थी । जिसका विरोध उसकी पत्नी करती रहती थी। पुत्रवधू भी ससुर की बुरी नियत से बचने के लिए दूसरे के घर जाकर रात बिताती थी। लोगों ने कहा कि एक बेटा की पत्नी ससुर की गलत हरकत से तंग आकर पति को छोड़कर चली गई। लक्ष्मण शर्मा का तीनों बेटा रोजी-रोटी कमाने के लिए परदेश में रहता है।