Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा। बस की चपेट में आने से एक बहन की मौत,दूसरी गंभीर रूप से जख्मी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 26, 2020

मधेपुरा। बस की चपेट में आने से एक बहन की मौत,दूसरी गंभीर रूप से जख्मी

#प्रेम राज की रिपोर्ट:


मधेपुरा के कॉलेज चौक के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बहन की मौत हो गयी। दूसरी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। कॉलेज चौक पर रोड पार करने के दौरान दोनों बहन बस की चपेट में आ गयी। दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने एक बहन को मृत घोषित कर दी।