Kosi Live-कोशी लाइव पूर्णियां।ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्ति बरामद, 10 गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 26, 2020

पूर्णियां।ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्ति बरामद, 10 गिरफ्तार





पूर्णिया। सहायक खजांची थाना क्षेत्र के ततमा टोली ठाकुरबाड़ी से 12 मार्च की रात चोरी हुई अष्टधातु की तीन बेशकीमती मूर्ति पुलिस ने बरामद कर दस चोर को गिरफ्तार कर मामले का सफल उद्भेदन किया है। मरंगा के चोरों न रैकी कर गैंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

चोरी हुई तीनों मूर्ति अररिया और कटिहार जिला के अगल-अलग जगहों से बरामद की गई। सीता की मूर्ति कटिहार के गेड़ाबाड़ी से लक्ष्मण की मूर्ति अररिया के रानीगंज से और राम जी की मूर्ति फारबिसगंज के रामपुर से बरामद हुई है। चोरी के बाद चोर गिरोह के सदस्य अष्टधातु की तीनों मूर्ति को अलग-अलग जगहों पर अपने रिश्तेदार के घर छिपाकर रख दिया था। मूर्ति को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने के लिए नेपाल के तस्कर से मोलभाव कर कीमत तय कर बेचने की बातचीत चल रही थी। इसकी भनक पुलिस को लगी और सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश बढ़ाई। पुलिस ने चोरी की तीनों मूर्ति सहित मूर्ति को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने में उपयोग बीआर 38एन 5162 रजिस्ट्रेशन नंबर का ऑल्टो कार और मूर्ति को ठिकाना लगाने के लिए बातचीत में उपयोग हुए आठ मोबाइल फोन बरामद किया है।

मूर्ति चोरी गैंग का मुख्य सरगना स्थानीय मरंगा वार्ड नंबर आठ का रहने वाला सोनू सम्राट है। वह पूर्व से चोरी, छिनतई की घटना में लिप्त था और ठाकुरबाड़ी की मूर्ति चोरी की योजना बनाकर कटिहार और अररिया के चोर गिरोह के सदस्यों को जोड़कर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस फरार मुख्य सरगना सोनू की तलाश में जुट हुई है। जानकारी देते हुए एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर चोरों की पहचान की गई। पहचान किए गए चोरों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई। इस दौरान पहले पांच चोरों की गिरफ्तारी हुई जो चोरी का आरोप स्वीकार कर गिरोह से जुड़े सदस्य और मूर्ति के बारे में जानकारी दी।

======

अलग-अलग जिलों के हैं गिरफ्तार आरोपित

मूर्ति चोरी के आरोप में मरंगा पश्चिम यादव टोला के राजकुमार उर्फ राजा और सन्नी ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। अररिया जिला के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 निवासी राकेश कुमार यादव, रानीगंज थाना क्षेत्र के कुपाड़ी वार्ड नंबर 3 निवासी अजय कुमार, रानीगंज थाना क्षेत्र के बगुलाहा वार्ड नंबर 2 के राकेश कुमार, रानीगंज थाना क्षेत्र के ही परमानंदपुर वार्ड नंबर 13 के विपीन यादव को गिरफ्तार किया गया है। पूर्णिया जिला के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के विवेकानंद कालोनी नेताजी चौक निवासी सुजय दास, ततमा टोली के विकास कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर वार्ड नंबर दो निवासी बमबम कुमार ठाकुर को और मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी अनुनय कुमार को मूर्ति चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।