Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।जिले में कोरोना के एक्टिव मामले की संख्या 47 हुई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 26, 2020

सहरसा।जिले में कोरोना के एक्टिव मामले की संख्या 47 हुई

सहरसा। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण जिला प्रशासन के अधिकारी खासे परेशान हैं। निगेटिव आए मरीजों को घर भेजे जाने और सोमवार की शाम प्राप्त सैंपल रिपोर्ट के बाद सहरसा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 59 हो गई है। जिसमें एक्टिव केस की संख्या 47 है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिन 14 नए लोगों का पॉजिटिव रिपोर्ट आया है, वे सभी पूर्व से ही क्वारंटाइन केन्द्र में थे। रिपोर्ट आने के बाद इनलोगों को विशेष कोविड- 19 आईसोलेशन सह क्वारंटाइन केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अबतक जिले से 1215 सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें 1217 का रिपोर्ट आ गया, जबकि 40 रिपोर्ट पेंडिग है। इसमें 1142 रिपोर्ट निगेटिव आया, जबकि 61 पॉजिटिव मिला। इसमें दो पॉजिटिव का दोबारा रिपोर्ट शामिल है। बताया कि इसमें 12 लोगों का सैंपल रिपोर्ट दोबारा निगेटिव आया है, जिन्हें घर भेज दिया गया। विशेष कोविड- 19 क्चारंटाईन केन्द्र के 12 लोगों का दोबारा सैंपल भेजा गया है, उसके रिपोर्ट की भी प्रतीक्षा की जा रही है। सभी 14 पॉजिटिव मरीज प्रवासी श्रमिक हैं।

जिलाधिकारी ने जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलावासियों से घर में रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अभी जिले में कोविड- 19 की स्थिति खतरनाक स्थिति में है। इसलिए घर में रहकर ही हम अपने आप को इससे सुरक्षित रख सकते हैं।