Kosi Live-कोशी लाइव OMG:सहरसा:कोरोना बताकर रुपये बांट रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा,पुलिस ले गई अपने साथ - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, April 9, 2020

OMG:सहरसा:कोरोना बताकर रुपये बांट रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा,पुलिस ले गई अपने साथ

सहरसा। ओपी क्षेत्र के जम्हरा टंगड़ी टोला में बुधवार की शाम दो युवकों द्वारा रुपये बांटने पर स्थानीय लोगों ने गुरुवार पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इससे पहले बुधवार की शाम अवैध रूप से रुपये बांटने की खबर से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई थी। गुरुवार को पुन: रुपये बांटने पहुंचे दोनों युवकों से पूछताछ की गई। युवकों ने अपना नाम अमित कुमार राम, पिता रमण राम तथा मंजय राम पिता लटुरी राम धबौली पश्चिमी पंचायत के वार्ड 06 कहरा कुटी का रहने वाला बताया। पूछताछ में कहा कि बुधवार को वो दोनों अपने मामा घर उदाकिशुनगंज से आ रहे थे। कुछ लोगों से पूछा कि यहां किसी को कोरोना भी है। लोगों के इंकार करने पर दोनों ने कुछ लोगों के बीच रुपये बांटे। रुपए बांटने के पश्चात दोनों युवक वहां से निकल गए। बुधवार की रात ही सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो गई। पुन: दोनों युवक उसी गांव में रुपये बांटने पहुंचे तो पहले से सचेत ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी।

यह सूचना मिलते ही बीडीओ दीपक राम, सीओ आनंत कुमार, ओपी प्रभारी अजीत कुमार को जम्हरा टेंगरी टोला पहुंच कर चिकित्सक दल से जांच कराने के बाद ओपी पर लाया तथा उपयोग की गई हीरो स्प्लेंडर बाइक बीआर 19 एन 8711 को जब्त किया। डॉक्टर की टीम के डॉ वी के प्रशांत एवं संतोष झा ने बताया कि दोनों युवकों को बुखार है। जिसे मध्य विद्यालय पतरघट स्थित के क्वारंटाइन में भेजा गया है। साथ ही जिस बस्ती में ये दोनों पैसा बांट रहे थे, वहां की चार महिलाओं सहित कुल बारह लोगों को त्रिपुर उच्च विद्यालय जम्हरा के क्वारंटाइन में भेजा गया है।