Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।साहब! कोरोना का शिकार होने से ग्रामीणों को बचाएं - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, April 10, 2020

सहरसा।साहब! कोरोना का शिकार होने से ग्रामीणों को बचाएं

सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख पंचायत में लग रहे ग्रामीण हाट में विभिन्न पंचायतों से आए सैकड़ों की भीड़ देखकर स्थानीय ग्रामीण भयभीत हैं।

स्थानीय लोगों ने कोरोना वायरस फैलने की आशंका को मुखिया ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अवैध रूप से निजी जमीन पर चल रहे हाट को बंद कराने की मांग की है।

डीएम के नाम से प्रेषित आवेदन में मुखिया ब्रह्मादेव सिंह ने कहा है कि वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है। ऐसी स्थिति में पुरीख में चल रहे हाट में विभिन्न पंचायतों से आ रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ के चलते स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि सरकार ने मास्क लगाने तथा शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया है। किंतु यहां हाट बाजार करने आ रहे लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

मुखिया ने अपने आवेदन में लिखा है कि सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अपने निजी जमीन में ग्रामीण हाट लगाया जाता हैं तथा दुकानदारों से बट्टी वसूला जाता है। मुखिया ने कहा है कि पंचायत वासियों के सुरक्षा हेतु लॉकडाउन के दौरान हाट बंद कराने हेतु स्थानीय थाना, बीडीओ एवं सीओ से आग्रह किया गया। मगर बंद करवाना तो दूर स्थल पर जायजा लेना भी उचित नहीं समझते। परिणाम स्वरूप तीन बजे से रात नौ बजे तक हाट मे लोगों की भीड़ लगीं रहती है। लोगों की अप्रत्याशित भीड़ होने पर चिता जताते हुए मुखिया ने आमलोगों के सुरक्षा हेतु लॉकडाउन के दौरान हाट को बंद कराने का आग्रह डीएम से किया है।