सहरसा। मोकामा टाल क्षेत्र घौसबरी दारापुर में मसूर तैयार करने आए नगरपरिषद वार्ड नंबर 37 भेड़धरी के लगभग 30 मजदूर विगत एक महीने से वहां फंसे हैं। होली के बाद हमेशा यहां के मजदूर टाल क्षेत्र मसूर तैयार करने जाते हैं। इस बार वे लोग मजदूरी करने गए और 25 मार्च को लॉकडाउन होने के कारण वहीं फंस गए। इन मजदूरों के द्वारा बारंबार अपने परिजनों को खबर किया जा रहा है, परंतु उनलोगों को लाने का कोई प्रबंध नहीं होने से परिजन बेहद चितित हैं।
पूर्व वार्ड पार्षद साजन शर्मा ने इसके लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से बात भी किया, परंतु इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया। इन मजदूरों के परिजन बेहद चितित है। इनलोगों का कहना है कि वहां उनलोगों का कोई काम भी नहीं चल रहा है और वहां के प्रशासन द्वारा खाने- पीने का भी कोई प्रबंध नहीं किया गया। ऐसे में वे लोग भुखमरी के शिकार हो सकते हैं। इस संबंध में वार्ड पार्षद रिकु देवी ने जिला प्रशासन से मजदूरों को वापस घर लाने की मांग की।