Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।डीलर के विरूद्ध नहीं हुई कार्रवाई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, April 10, 2020

सहरसा।डीलर के विरूद्ध नहीं हुई कार्रवाई

सहरसा। शहर के वार्ड नंबर 27 के डीलर अशोक भगत के विरुद्ध तीन सदस्यीय जांच कमेटी द्वारा जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से वार्डवासी अब प्रशासन पर अंगुली उठा रहे हैं।

इस बाबत वार्ड पार्षद गौरव कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर न्यायोचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा कि लाभुकों द्वारा उक्त डीलर पर वर्षों से अनाज नहीं देने की शिकायत एवं अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच कमिटी गठित कर दी गयी। गठित जांच टीम ने 7 अप्रैल 20 को जांच रिपोर्ट सदर एसडीओ को समर्पित कर दिया। जांच में इस बात का उल्लेख किया गया है कि लाभुकों द्वारा किए गए शिकायत की पुष्टि हुई है। लेकिन इसके बाद भी अब तक डीलर के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गयी। कार्रवाई नहीं होने से लाभुक परेशान हैं और डीलर द्वारा यह धमकी जा रही है कि जो शिकायत किया है उन्हें खाद्यान्न नहीं देंगे। वार्ड पार्षद गौरव कुमार ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त डीलर के विरूद्ध कार्रवाई करने एवं वार्ड के बगल में किसी दूसरे डीलर को खाद्यान्न आवंटित किया जाए। जिससे लोगों को समय रहते खाद्यान्न उपलब्ध हो सके।