सहरसा। क्षेत्र के देहद पंचायत में तीन वर्षों से सैकड़ों राशन कार्डधारियों को अनाज मुहैया नही कराये जाने पर मुखिया तुम सिंह नाराजगी जताते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर राशनकार्ड धारी उपभोक्ता को खाद्यान्न दिलाने की मांग की है। मुखिया ने दिए आवेदन में बताया है कि देहद पंचायत के दर्जनों वार्डों के करीब 112 राशन कार्डधारी के बीच तीन वर्ष पूर्व ही प्रखंड मुख्यालय के द्वारा राशन कार्ड का वितरण किया गया था। राशन कार्ड वितरण से लेकर आज तक जिले से आवंटन के अभाव में राशन से वंचित रखा गया है। जिसके कारण वैसे उपभोक्ताओं के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसमें वार्ड नंबर एक महादलित टोला के करीब 72 राशन कार्ड धारी हैं तथा अन्य विभिन्न वार्डों के कुल 40 उपभोक्ता शामिल हैं। जबकि इसकी शिकायत इससे पूर्व में भी किया गया था। लेकिन आजतक सभी लाभुक राशन-केरोसिन से वंचित हैं। बताते चले कि ये सभी लाभुक पहले तो किसी तरह अपना काम रोजी रोजगार कर किसी तरह भरण पोषण कर लिया करते थे। लेकिन आज कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन की वजह से न तो रोजगार है,ओर न ही राशन मिल रहा है। जिस वजह से अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। सीओ सह प्रभारी एमओ उपेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि शिकायत मिली है इसकी जांच कराई जा रही है।
Saturday, April 11, 2020
सहरसा।मुखिया ने खाद्यान्न नहीं मिलने पर जताई नाराजगी
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002