सिंहेश्वर:- गणेश कुमार
सिंघेश्वर मन्दिर न्यास कर्मचारी को 28 महीना से वेतन नही मिला है।न्यास के तीनो कर्मचारियों ने बताया कि
हम तीन न्यास कर्मचारियों को सिंघेश्वर मन्दिर न्यास समिति,की बैठक दिनांक 8/6/2015 के प्रस्ताव संख्या11 के नियमानुसार हमलोग को 4 हजार 500 रुपया वेतन पर न्यास के कार्य हेतु बहाली की गई थी ।
1.श्री नीरज कुमार, पिता -श्री कुशेश्वर महतो
2.श्री दिलीप कुमार, पिता-श्री मन्टुन मंडल
3.श्री लव कुमार, पिता-श्री श्री दलीप झा
दिनांक 15/7/2015 को हम तीनों न्यास कर्मचारी को अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव सिंघेश्वर मन्दिर न्यास समिति के दुवारा योगदान पत्र मिला ,अपना अपना योगदान सिंघेश्वर मन्दिर न्यास कार्यालय में दे दिए थे और इसकी सूचना सभी न्यास कर्मचारियों, पूर्व न्यास के सभी सदस्यों और पूर्व न्यास अध्यक्ष को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई थी।
दिनांक 15/7/15 से हम सभी न्यास कर्मचारियों ने पूरी ईमानदारी और सच्चे श्रद्धा से बाबा की सेवा करते आये हैं ।और हमलोग को वेतन भी मिल रहा था।
अचानक से बिना किसी कारण हमलोग का बेतन दिनांक 1/3/2018 से अब तक दिनांक 15/1/2020 तक रुका हुआ है।जिससे हम सभी न्यास कर्मचारियों का दैनिक जीवन अस्त व्यस्त परा हुआ है ,ध्यान देने योग्य बाते हम सभी न्यास कर्मचारियों से 2 वर्ष 6 महीना से अभी तक बिना वेतन भुगतान दिए हुए मंदिर बंद होने से पूर्व तक हर तरह का ड्यूटीननभी लिया जा रहा है और हाजिरी बही पर हाजरी भी बनाया जा रहा है ।हम लोगों के द्वारा बार-बार आवेदन दिए जाने के बावजूद भी कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है । इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी के समय बिना वेतन के घर चलाना मुश्किल सा लग रहा है ।