Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा:बाइक सवार दो युवक को पुलिस ने पकड़ा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 11, 2019

सहरसा:बाइक सवार दो युवक को पुलिस ने पकड़ा

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सहरसा। बैजनाथपुर-घेलाढ़ मुख्य मार्ग स्थित बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेलवे फाटक के पास एक बाइक पर सवार दो लोगों को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में ले लिया।
जानकारी अनुसार पैक्स चुनाव को लेकर गम्हरिया पंचायत के रामपुर गांव से मतदान करने को लेकर एक चार पहिया वाहन सवार होकर महिला पंचायत भवन गम्हरिया पहुंच रही थी इसी क्रम में एक बाइक पर सवार लोगों ने सपहा गांव के समीप नहर पुल पर चार पहिया वाहन को रोककर चाबी ले लिया। सूचना मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार से घेलाढ़ की ओर जा रहे थे जिसे शक के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बैजनाथपुर ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि बाइक चालक एवं सवार को हिरासत में लिया गया है। छानबीन की जा रही है।