Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।नागरिकता बिल के विरोध में जाप का प्रदर्शन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 13, 2019

मधेपुरा।नागरिकता बिल के विरोध में जाप का प्रदर्शन

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

एनआरसी बिल और देश में बढ़ते अपराध के विरोध में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मोहन मंडल कर रहे थे।मौके पर डॉ. अनिल अनल और विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि एनआरसी बिल देश और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों के विरुद्ध है। जन अधिकार पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
जाप के अभि चौहान बिट्टु और मिथुन यादव किंग ने कहा कि केंद्र सरकार गंभीर मुद्दों सड़क, पानी, बिजली आदि समस्याओं से ध्यान भटका कर देश के युवाओं में हिंदू और मुस्लिम का जहर घोल रही है। केंद्र सरकार अगर एनआरसी बिल वापस नहीं लेती है तो जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई तेज की जाएगी।
मौके पर जाप छात्र जिलाध्यक्ष, रौशन कुमार बिट्टु, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष पिंटू यादव, देवाशीष पासवान, निगम सिंह, सामंत यादव, रंजन नवीन, पुष्कर यादव, संजीत आर्या, अजय कुमार, बिपीन कुमार, मनीष मौर्या, अमित कुमार, सुशांत यदुवंशी, शैलेन्द्र कुमार, अग्नेश यदुवंशी, राहुल कुमार, जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव, अजित कुमार आदि मौजूद थे।