Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा:प्लास्टिक कैरी बैग को ले छापेमारी, वसूला गया जुर्माना - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 13, 2019

मधेपुरा:प्लास्टिक कैरी बैग को ले छापेमारी, वसूला गया जुर्माना

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध के बावजूद दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से प्रयोग किये जाने को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों ने गुरुवावर को पुलिस बल के साथ 43 दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सब्जी बिक्रेताओं सहित दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के निर्देश पर छापेमारी के दौरान 43 दुकानों से छह किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग बरामद किया गया। साथ ही दुकानदारों से 11,400 रुपये की वसूली भी की गयी।
नगर प्रबंधक नजमूल जफ्फर, दीपक कुमार, मो. सादिर, मानव, गौतम, नीतीश, लड्डू आदि ने पुलिस बल के साथ दुकानों व सब्जी बिक्रे ताओं के यहां तलाशी ली और जुर्माना भी वसूले।तलाशी के दौरान कई दुकानदार प्लास्टिक कैरी बैग को अपने दुकानों से हटा लिये। मालूम हो कि पहले चरण में 18 सितंबर 2019 को छापेमारी के दौरान 273 दुकानों में नगर परिषद के अधिकारियों ने छापेमारी की थी। जिसमें दुकानदारों से 96,900 रुपये का जुर्माना वसूला गया था। साथ ही 27 किलो 500 ग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया था।