Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।।दुकानदारों से 20 हजार जुर्माना वसूले - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 13, 2019

सहरसा।।दुकानदारों से 20 हजार जुर्माना वसूले

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

शहर में गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ कई जगहों पर छापेमारी की गयी। मुख्य सचिव और डीएम के निर्देश पर नगर परिषद व यातायात विभाग द्वारा शहर की सब्जी मंडी और आसपास कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के दौरान कई दुकानों से प्लास्टिक जब्त कर जुर्माना वसूला गया।
हालांकि, अधिकारियों के पहुंचते ही ज्यादातर दुकानों से कैरी बैग गायब हो चुके थे। इस वजह से प्रशासन को ज्यादा सफलता नहीं मिली। वहीं कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान विभिन्न दुकानदारों से 20 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। वहीं कुछ दुकानों से कैरी बैग भी जब्त किया गया। कई दुकानदार ऐसे भी थे जिनके खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई हुई थी। आज भी छापेमारी में ऐसे दुकानदारों को आगे बड़ा जुर्माना और प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। इसके अलावा सब्जी मंडी, दहलान चौक, बड़ी दुर्गा मंदिर व आसपास दुकान से बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जल्द अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई को लेकर चेताया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि मुख्य सचिव और डीएम के निर्देश पर अभियान चलाया गया। मौके पर यातायात प्रभारी नागेन्द्र राम, नगर परिषद के संतोष कुमार, सुमन डे और ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी मौजूद रहे।