Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:बेगूसराय: हथियारों से लैश अपराधियों ने गल्ला व्यसायी से की लूटपाट - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 12, 2019

BIHAR:बेगूसराय: हथियारों से लैश अपराधियों ने गल्ला व्यसायी से की लूटपाट

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

बखरी बाजार में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की रात हथियार के बल पर गल्ला व्यवसाई से जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकान में काम करने वालों को बंधक बनाया इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर गल्ला व्यवसाई के साथ मारपीट भी की गई। 
घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार वार्ड-14 की है। बताया जाता है कि गल्ला व्यवसाई अपने दुकान पर था तभी लगभग सात की संख्या में आए अपराधी हथियार लहराते  हुए दुकान पर पहुंच  लूटपाट शुरू कर दी।गल्ला व्यवसायी ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। हालांकि, लूटपाट और मारपीट की घटना सीसीटीवी  में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशो का तांडव देखा जा सकता है। 
पीड़ित गल्ला व्यवसायी सुरेंद्र साह ने बताया कि सात की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधी अचानक दुकान में घुसकर लूटपाट करने लगे।विरोध करने पर सभी के साथ मारपीट करने लगे।इसमें दुकान का एक कर्मचारी घायल हो गया है।वहीं, अपराधियों ने दुकान में रखे सारे रुपए लूट लिए। शोरगुल होने पर लोग घटनास्थल पर जुटने लगे। सभी बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाने पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल की। 
बखरी थानाध्यक्ष मुकेश पासवान ने बताया कि अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी के यहां लूटपाट की घटना को अंजाम दी है। बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा। इधर, बेखौफ बदमाशों के तांडव से व्यवसायियों में जवर्दस्त दहशत का माहौल बना हुआ है।