Kosi Live-कोशी लाइव पूर्णियां/बिहार:नागरिकता शंशोधन बिल देशहित में लिया गया फैसला है ओर जल्द से जल्द एनआरसी भी लागु करे सरकार :- सुमित झा बाबा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 12, 2019

पूर्णियां/बिहार:नागरिकता शंशोधन बिल देशहित में लिया गया फैसला है ओर जल्द से जल्द एनआरसी भी लागु करे सरकार :- सुमित झा बाबा

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

छात्र लोजपा के जिलाध्यक्ष सुमित झा बाबा ने कहा है नागरिकता संशोधन बिल देश हित में लिया गया फैसला हम इसका सम्मान करते हैं और स्वागत करते हैं और सभी भारतवासियों को भी सम्मान करना चाहिए यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिस प्रकार एनडीए की सरकार में सभी तरह के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जा रहा है इससे यह प्रतीत होता है कि यह सरकार सभी को साथ लेकर चल रही है और हम सरकार से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द पूरे देश में एनआरसी भी लागू किया जाए
लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने एवं एक और ऐतिहासिक फैसला लिए जाने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं और शुभकामनाएं देते हैं यह विधेयक का लाभ पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान से बरसों से आने वाली शरणार्थियों को मिलेगा । बधाई देने बालों में युवा जिलाध्यक्ष सौरव झा आनंद ठाकुर ,रितेश यादव छोटु, अक्षय जायसवाल उदय यादव व अन्य लोगों ने बधाई दिया  ।