Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा:संजय, चंदन, खड़ानंद व बुलबुल ने दर्ज की जीत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 13, 2019

सहरसा:संजय, चंदन, खड़ानंद व बुलबुल ने दर्ज की जीत

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सहरसा। द्वितीय चरण के तहत 15 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के लिए हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह से शुरू हुई। मतगणना स्थल के समीप प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भारी भीड़ रही। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहे मतगणना के बीच लोग रुझान जानने को लेकर परेशान रहे। सोहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार संजय कुमार साह ने अपने प्रतिद्वंदी पवन यादव को 386 मत से, लगमा पंचायत से चंदन कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रमण झा को 84 मत से तथा सहसौल पंचायत से खडानंद ठाकुर ने विजय झा को 333 मत से पराजित किया। सोनवर्षा राज से यशवंत कुमार सिंह उर्फ बुलबुल सिंह ने जीत हासिल कर ली थी। जिसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। जीते हुए प्रत्याशी की घोषणा बाद मतदान स्थल के बाहर खड़े प्रत्याशी समर्थक द्वारा एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी गई। जबकि हारे हुए प्रत्याशी के समथकों में उदासी छायी रही।