हेडलाइन:
छातापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 524 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, पल्सर बाइक जब्त
छातापुर।
छातापुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 18 जनवरी 2026 को विशेष वाहन जांच एवं गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 524 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पु०अ०नि० मनोज पासवान के नेतृत्व में सशस्त्र बल की टीम वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक युवक मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में अवैध नेपाली शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर एक पल्सर–220 मोटरसाइकिल को रोका और तलाशी ली।
तलाशी के दौरान बाइक पर लदी कुल 524 बोतल (157.200 लीटर) नेपाली दिलवाले सोफी शराब बरामद की गई। मौके से आरोपी रोशन कुमार, पिता भूपेंद्र यादव, निवासी रामघाट वार्ड संख्या–05, थाना नरपतगंज, जिला अररिया को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त पल्सर–220 मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।
छातापुर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए छातापुर पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।