हेडलाइन:
रानीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 70.890 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, चारपहिया वाहन जब्त
अररिया/परवाहा।
रानीगंज थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड संख्या–07 में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से अलग–अलग ब्रांड की कुल 70.890 लीटर विदेशी शराब तथा एक चारपहिया वाहन को भी जब्त किया है।
मामले की जानकारी देते हुए रानीगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात सूचना मिली थी कि रामपुर के मलदैहिया बस्ती निवासी मो. सैफुल, पिता मनीर, अपने घर से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना की सत्यता की पुष्टि के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई।
अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व में दारोगा अभिषेक कुमार, सुरेंद्र कुमार, पूनम कुमारी, शेख हसीना सहित सशस्त्र पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से अलग–अलग ब्रांड की कुल 70.890 लीटर विदेशी शराब बरामद की। साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त चारपहिया वाहन संख्या HR 26 AD 8204 को भी जब्त कर लिया गया।
इस दौरान मौके से कारोबारी मो. सैफुल को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में शराब तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।