Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:युवक को गोली मारकर किया गंभीर रूप से जख्मी, हालत नाजुक - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 16, 2026

SAHARSA:युवक को गोली मारकर किया गंभीर रूप से जख्मी, हालत नाजुक

सुपौल के किशनपुर में युवक को गोली मारकर किया गंभीर रूप से जख्मी, हालत नाजुक

सहरसा/महिषी। प्रखंड के बघवा वार्ड संख्या सात निवासी एक युवक को सुपौल जिले के किशनपुर में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी किए जाने का मामला सामने आया है। जख्मी युवक की पहचान राहुल कुमार यादव के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि राहुल कुमार यादव अपनी बहन के यहां सुपौल जिले के किशनपुर गया हुआ था। इसी दौरान उसके बहनोई का गांव के कुछ लोगों के साथ पूर्व से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें विपक्षियों ने राहुल के साथ जमकर मारपीट की और दाहिने पैर में गोली मारकर मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी राहुल को आनन-फानन में किशनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उसे शहर के स्वराज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक का बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तथा आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।