सुपौल में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार; ट्रैक्टर, ट्रॉली, 16 बोरा धान व तीन मोबाइल बरामद
सुपौल। जिले के सदर थाना क्षेत्र में 9 जनवरी 2026 की रात हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर चोरी गया पावर ट्रैक्टर, ट्रॉली, 16 बोरा धान और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी 2026 की रात मल्हनी वार्ड संख्या-02 निवासी सुबोध चौधरी (पिता-स्व. सोनाय चौधरी) के घर के सामने से 50 बोरा धान लदा पावर ट्रैक्टर यूरो-439 (पंजीयन संख्या BR50GA-7118) ट्रॉली सहित अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या-20/2026 दिनांक 10.01.2026 को दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना पुलिस द्वारा अंचल पुलिस निरीक्षक, सुपौल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने सूचना संकलन और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर चोरी में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान कर छापेमारी अभियान चलाया।
छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों—नवीन कुमार (पिता-विनोद कुमार राम, निवासी जगतपुर वार्ड-11), कुंदन कुमार (पिता-निरो महतो, निवासी एकमा वार्ड-08, थाना व जिला-सुपौल) तथा सुशील कुमार राय (पिता-स्व. बसंतलाल यादव, निवासी गुणवंटी, थाना-बउसी, जिला-अररिया)—को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया पावर ट्रैक्टर यूरो-439 (पंजीयन संख्या BR50GA-7118) ट्रॉली सहित 16 बोरा धान तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।