सहरसा में कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार, 51 बोतल बरामद
सहरसा/सोनवर्षाराज। बसनही थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई महुआ छोटी नहर के समीप की गई।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद सिंगारपुर जाने वाली सड़क के पास छापेमारी की गई। इसी दौरान पुलिस वाहन को देखते ही एक व्यक्ति महुआ छोटी नहर किनारे से भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान युवक के पास से बोरे में छिपाकर ले जाए जा रहे 51 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किए गए। बरामद कफ सिरप को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान महुआ बाजार निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई है। उसके विरुद्ध बसनही थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।