Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:बहला-फुसलाकर बच्ची से दु/ष्कर्म, सहरसा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी पकड़ा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, January 1, 2026

SAHARSA:बहला-फुसलाकर बच्ची से दु/ष्कर्म, सहरसा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी पकड़ा

 
सहरसा में 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म, सफाईकर्मी गिरफ्तार — इलाके में आक्रोश

सहरसा।
सहरसा शहर में एक बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां नौ वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। आरोप है कि नगर निगम में कार्यरत एक सफाईकर्मी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 30 दिसंबर 2025 की दोपहर लगभग एक बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, गंगजला रैक प्वाइंट के पास बच्ची अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान सफाईकर्मी पप्पू मल्लिक ने उसे चॉकलेट और खिलौने का लालच देकर अपने साथ घर ले गया, जहां उसने अपराध को अंजाम दिया।

घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के घर के पास पहुंची उसकी एक रिश्तेदार बच्ची ने अंदर से रोने-चीखने की आवाज सुनी। इसके बाद मामला सामने आया। पीड़िता जब रोते हुए घर लौटी तो पेट दर्द की शिकायत करने लगी, जिससे परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।

अगले दिन बच्ची की मां ने महिला थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को गंगजला रैक प्वाइंट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है और वह शादीशुदा है।

महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि यह एक जघन्य अपराध है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है। पीड़िता का परिवार सदमे में है और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।


---