Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, पुआल के ढेर से 85 किलो गांजा बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, January 1, 2026

BIHAR:एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, पुआल के ढेर से 85 किलो गांजा बरामद

  

अररिया-बथनाहा सीमा पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, पुआल के ढेर से 85 किलो गांजा बरामद


खबर:

अररिया/बथनाहा | संवाददाता —
भारत-नेपाल सीमा से सटे अररिया जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरदेवा एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुआल के ढेर से 85 किलो गांजा बरामद किया है।

यह कार्रवाई गुरुवार, एक जनवरी की अहले सुबह की गई। कार्रवाई पथरदेवा बीओपी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई। एसएसबी को सूचना मिली थी कि सोनापुर पंचायत के गुवारपुचरी–चकोड़वा पुल के समीप पुआल के ढेर में मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया है।

सूचना की पुष्टि के बाद एसएसबी जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें पुआल के ढेर से 85 किलो गांजा बरामद किया गया। हालांकि इस दौरान कोई तस्कर मौके से पकड़ा नहीं जा सका।

बीओपी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान ने बताया कि बरामद गांजा की कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे आगे की कार्रवाई के लिए बथनाहा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तस्करों की पहचान करने में जुटी है।

एसएसबी की इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।